घर के अंदर चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री! चंदौली पुलिस की छापेमारी में एक गिरफ्तार

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के बलुआ थाने की पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नदेसर गांव के पास छापेमारी कर अवैध असलहा (हथियार) फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से पुलिस ने तीन तमंचे, कई अधबने असलहे और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

सूत्रों के अनुसार, बलुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदेसर गांव के एक मकान में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने फौरन छापा मारा और मौके पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।

एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में इस बरामदगी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मौके से पकड़ा गया आरोपी संजय शर्मा उर्फ संजू, नदेसर गांव का ही रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह तैयार असलहे को तीन हजार रुपये तक में बेचता था और अब तक चंदौली, गाजीपुर और वाराणसी में कई लोगों को अवैध हथियार बेच चुका है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि संजू पहले भी जेल जा चुका है। साल 2022 में उसे मुगलसराय पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। तब वह दुलहीपुर क्षेत्र में हथियार बनाकर बेचता था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया था, लेकिन करीब तीन साल बाद फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

एसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ALSO READ – बोरों में ठसाठस भरा कैश! प्रतापगढ़ में तस्कर के घर से ₹2 करोड़, गांजा और स्मैक बरामद


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *