
Chandauli News: चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के आरोपी युवक व पीड़िता दोनों ने जहर खा लिया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पहाड़ी पर किया आत्मघाती कदम
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान राज सोनकर (19 वर्ष) पुत्र बसंत सोनकर, निवासी दिरेहूं गांव के रूप में हुई है। वहीं पीड़िता 16 वर्षीय किशोरी थी, जिसके साथ पहले से ही युवक पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह दोनों दिरेहूं पहाड़ी की तरफ गए, जहां उन्होंने जहर का सेवन कर लिया। जब तक ग्रामीणों को खबर मिली, दोनों की हालत गंभीर हो चुकी थी। उन्हें तत्काल डीसीएच चकिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें आईएमएस बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान युवती की मौत
बीएचयू में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई, जबकि आरोपी राज सोनकर का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मामला पहले से दर्ज था
आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 27/25 के तहत धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस और 3/4(2) पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था। पुलिस का कहना है कि केस के चलते दोनों मानसिक रूप से दबाव में थे, हालांकि जांच के बाद ही आत्महत्या की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की मौत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। युवक राज सोनकर का इलाज जारी है। पुलिस इस घटना को सुसाइड पैक्ट (आत्महत्या की साजिश) के तौर पर भी देख रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है। दोनों परिवारों में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी, लेकिन केस दर्ज होने के बाद परिस्थितियाँ बिगड़ गई थीं।
ALSO READ – शेयर मार्केट में अमीर बनने का सपना, वाराणसी की महिला से 12 लाख की साइबर ठगी!