
Chandauli News: रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी में गुरुवार को गंगा में स्नान करने गए तीन दोस्त डूब गए। घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने एक किशोर को बचा लिया, दो गहरे पानी में समा गए।
जलीलपुर गांव निवासी मौलाना फिरोज आलम का बेटा अमान रजा मढ़िया गांव स्थित शांति निकेतन इंटर कालेज में कक्षा 11, निजाम अहमद का बेटा मोहम्मद इस्माइल व शमीम अहमद का बेटा मोहम्मद आतिफ वाराणसी नेशनल स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ते थे।
दोपहर में स्कूल से छुट्टी के बाद तीनों साइकिल से घूमने के लिए निकल गए। डोमरी गांव के पास तीनों गंगा में स्नान करने लगे। इसी बीच मोहम्मद इस्माइल, अमान और मोहम्मद आतिफ गंगा में डूबने लगे मोहम्मद इस्माइल और अमान गहरे पानी में चले गए। अमान रजा, मोहम्मद इस्माइल और शमीम अहमद का मकान जलीलपुर गांव में है।
दोनों बचपन से ही दोस्त थे। अमान दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे, जबकि मोहम्मद इस्माइल दो भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर थे। एक ही गांव से दो जनाजा एक साथ निकलने पर माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने गंगा तट पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
ALSO READ – दिल्ली धमाके पर कांग्रेस का केंद्र सरकार से सवाल- आतंकी हमला घोषित करने में 48 घंटे क्यों?