
Varanasi News: पिंडरा फूलपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय बाजार निवासी और साइबर कैफे संचालक दीपक जायसवाल टेलीग्राम पर आए निवेश ऑफर के बहकावे में आकर 35 लाख रुपये गँवा बैठे।
मैसेज में खुद को अमेरिका की इन्वेस्टमेंट कंपनी बताने वाले ठगों ने “वर्क फ्रॉम होम” और “धन दोगुना” करने का लालच देकर उन्हें एक लिंक भेजा। पहले दिन 10 हजार रुपये भेजने पर 12 हजार वापस मिलने से दीपक का भरोसा बढ़ गया और वह बार-बार पैसे भेजने लगा।
धीरे-धीरे उसने अपने, रिश्तेदारों और दोस्तों के अलग-अलग खातों से कुल 35 लाख रुपये 21 ट्रांज़ेक्शन में अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक भेज दिए। ठग “फ्लेक्स मूवी” नाम के लिंक के जरिए हर बार पैसे कटवा लेते थे। जब दीपक ने रकम वापस मांगनी शुरू की, तो उससे कहा गया कि केवल 2 लाख रुपये और भेजने पर पूरी राशि वापस मिलेगी।
दीपक को तब जाकर साइबर फ्रॉड का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने फूलपुर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ALSO READ – चंदौली में 3 किशोर गंगा में डूबे, 2 की मौत