
Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला गंगा घाट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वाराणसी की ओर से गाजीपुर जा रहा क्रूजर गंगा में निर्माणाधीन पीपा पुल से टकरा गया। टक्कर के चलते पीपा पुल तीन हिस्सों में बंट गया।
इस पर रविवार से आवागमन की शुरुआत करने की तैयारी थी। गंगा नदी में उस पार मार्कंडेय महादेव मंदिर व अन्य जनपदों में जाने के लिए एक नवंबर से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी पीपा पुल जोड़ने का काम कर रहे थे। पीपा पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका था।
क्रूजर जब टांडा कला घाट के पास पहुंचा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और ब्रेक काम नहीं किया। तेज गति से क्रूजर सीधे पीपा पुल से जा टकराया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर पुल पर काम कर रहे कर्मचारी घबराकर भागने लगे।
इस दौरान पीपा पुल क्षतिग्रस्त होकर तीन अलग-अलग टुकड़ों में बंट गया। इस टक्कर से पुल को भारी नुकसान पहुंचा है। पीपा का पांटून पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कम से कम 10 लोहे की रस्सी टूट गईं। लोहे के मोटे घटक राड भी टेढ़े हो गए।
ALSO READ – दुष्कर्म केस में फंसे युवक और पीड़िता ने खाया जहर, युवती की मौत, आरोपी की हालत नाजुक