Chandauli News: धानापुर में लगी भीषण आग, कपड़े की दुकान में लाखों का माल जलकर राख

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: धनापुर चौराहे पर स्थित सदगुरु स्वामी वस्त्रालय में रविवार सुबह अचानक लगी भीषण आग से पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। दुकान से उठते घने धुएं और तेज लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही समय में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

दुकान का सारा सामान जलकर राख

आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखा कपड़ा, फर्नीचर और अन्य कीमती सामान देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गया। दुकान मालिक सकरारी निवासी पिंटू यादव घटना के बाद गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि दुकान में लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह नष्ट हो गया।

8 महीने में दूसरी बार लगी आग

सबसे बड़ा दर्द यह है कि करीब आठ महीने पहले भी इसी दुकान में आग लगी थी, जिसमें पिंटू यादव को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था। उस नुकसान से उबरने के लिए उन्होंने कर्ज लेकर दुकान को दोबारा तैयार किया था। मगर रविवार की सुबह आग ने उनकी मेहनत और पूंजी पर फिर से पानी फेर दिया। परिवार पर दोबारा आर्थिक संकट गहरा गया है।

स्थानीय लोग बने मददगार

आग बुझाने में दमकल दल के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। धानापुर व्यापार मंडल के मंत्री अशोक गुप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को संगठित कर फायर ब्रिगेड को हर संभव मदद प्रदान की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर समय रहते स्थानीय लोगों ने सहयोग न किया होता, तो आग आसपास की अन्य दुकानों तक फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।

आग लगने का कारण अज्ञात

फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। दमकल विभाग और पुलिस टीम ने दुकान का निरीक्षण कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

ALSO READ – चंदौली में बीज घोटाले पर कड़ा एक्शन, 84 दुकानों पर छापा, 40 नमूने लैब में भेजे


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *