
Chandauli News: चंदौली में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने सैयदराजा थाने में एक ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालू से भरा ट्रक पकड़ा गया, लेकिन चालक जांच से बचने के लिए मौके से भाग निकला।
नंबर प्लेट गायब, टैक्स नहीं जमा
जांच में पता चला कि जब्त ट्रक पर नंबर प्लेट ही नहीं लगी थी। साथ ही, वाहन द्वारा बालू परिवहन के लिए कोई टैक्स जमा नहीं किया गया था। टीम ने इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान कर मामले में FIR दर्ज कराई।
27,600 रुपये का चालान भी था बकाया
अधिकारियों के अनुसार, विभागीय जांच में यह भी सामने आया कि ट्रक पर पहले से ₹27,600 का चालान बकाया था। ट्रक में लाल बालू भरा था, जिसका टैक्स भी जमा नहीं किया गया था।
जांच से बचने के लिए नंबर प्लेट हटाकर भागा
खनन निरीक्षक राजमार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी चालक ट्रक को सड़क किनारे छोड़कर भाग निकला। अधिकारियों ने बताया कि वाहन मालिक और चालक मानव रहित चेक गेट पर होने वाली स्कैनिंग और टैक्स जांच से बचने के लिए नंबर प्लेट हटाकर अवैध ढुलाई करते थे।
अवैध खनन पर सख्ती
खनन निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अवैध रूप से बालू ढोने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जब्त ट्रक को नवीन मंडी पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया गया है।
ALSO READ – क्या बिहार की जीत BJP को बंगाल तक पहुंचाएगी? ममता बनर्जी की चुनौती कितनी बड़ी?