Chandauli News: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर BJP की पदयात्रा, दिया एकता का संदेश

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चकिया में भारतीय जनता पार्टी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के तहत भव्य पदयात्रा निकाली। सोमवार को चकिया विधानसभा क्षेत्र में निकली यह पदयात्रा पूरी तरह देशभक्ति रंग में रंगी दिखी। हाथों में तिरंगा लिए कार्यकर्ता देशभक्ति के नारे लगा रहे थे, जबकि आगे-आगे देशभक्ति गीत माहौल को ऊर्जावान बना रहे।

राष्ट्रीय पदयात्रा काली माता मंदिर प्रांगण से शुरू हुई और गांधी पार्क, सहदुल्लापुर होते हुए मुजफ्फरपुर हनुमान मंदिर तक पहुंचकर जनसभा के साथ संपन्न हुई।

जनसभा में मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का पूरा जीवन राष्ट्र सम्मान और अखंडता के लिए समर्पित था। उनके कुशल नेतृत्व ने देश की सैकड़ों रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया।

चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश के महापुरुषों की भावनाओं को नज़रअंदाज़ किया, जबकि आज उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में महापुरुषों का इतिहास और प्रेरणा सबसे बड़ी ताकत है। वहीं जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महापुरुषों के सम्मान को पुनर्जीवित किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनेगा।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रपबली सिंह, शंभू यादव, उमाशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, प्रदीप मौर्या, कैलाश जायसवाल, राकेश मिश्रा, आशु गुप्ता, रिंकू विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह, अरविंद पांडे, दीपक चौहान, रवि गुप्ता, अनीता शर्मा, मीना विश्वकर्मा, ज्योति गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ALSO READ – नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला की बाली-लॉकेट ले उड़े उचक्के, CCTV में कैद पूरी वारदात


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *