
Chandauli News (पीडीडीयू नगर): चंदौली में मंगलवार देर रात नगर के जंक्शन गेट-दो के पास पॉपुलर मेडिकल स्टोर के संचालक व दवा विक्रेता संघ के महामंत्री रोहिताश पाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में दहशत और तनाव फैल गया।
जानकारी के अनुसार, रोहिताश रात करीब 10:30 बजे दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर कैलाशपुरी वार्ड लौट रहे थे। तभी रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जो उनके सिर में जा लगी। गंभीर रूप से घायल रोहिताश गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित मेटिस अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।
प्रभारी कोतवाल चंद्रकेश शर्मा ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की, वहीं एसपी आदित्य लांग्हे ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोहिताश मृदुभाषी स्वभाव के थे और उचित दाम पर दवाइयां उपलब्ध कराने के कारण उनकी मेडिकल दुकान पर हमेशा ग्राहकों की भीड़ रहती थी। उनकी हत्या से व्यापारियों और निवासियों में भारी रोष है।
पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हत्या के पीछे किसी रंजिश या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।
ALSO READ – चंदौली में बालू माफियाओं पर कसा शिकंजा: 11 ट्रक सीज, चार वाहन मालिकों पर FIR