
Chandauli News: चंदौली में अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मानस नगर के पास छापेमारी कर टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 11 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे कॉलोनी इलाके में बड़ी मात्रा में नशे की खेप लाई गई है। सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर पकड़ लिया। उनके बैग की तलाशी में गांजे की खेप बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गाजीपुर जिले के अंधऊ गांव निवासी बाली कुमार और सत्येंद्र के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह गांजा ओडिशा से ट्रेन द्वारा लेकर आए थे और इसका गाजीपुर में छोटे पैकेट बनाकर बेचने की योजना थी।
रेलवे मार्ग से हो रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था और यह सफलता उसी टीम की कड़ी निगरानी का नतीजा है। कार्रवाई में अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय सहित पुलिस और आरपीएफ के कई अधिकारी शामिल रहे।
ALSO READ – चंदौली पुलिस ने साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक: साइबर एक्सपर्ट्स ने दिए फ्रॉड से बचने के टिप्स