चंदौली में दवा व्यापारी के परिवार से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष, बोले- BJP राज में कानून-व्यवस्था फेल!

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दवा व्यापारी रोहितास पाल उर्फ रोमी पाल की हत्या के बाद परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

श्यामलाल पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में व्यापारी, किसान, मजदूर और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी भाजपा सरकार के संरक्षण में खुलेआम अपराध कर रहे हैं, जबकि सरकार लोगों को भ्रमित करने में लगी है और सुरक्षा को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुगलसराय में दवा व्यापारी की हत्या ने पूरे जिले और राज्य के व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात करती है, लेकिन हालात इसके पूरी तरह उलट हैं। पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है, जिसके चलते कई मामलों में पुलिस मुख्य आरोपियों को बचाने के लिए झूठी कहानी खड़ी कर देती है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने चंदौली में एक माह के अंदर हुई कई वारदातों का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधी बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं और सरकार जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में सपा विपक्ष में रहते हुए भी आम जनता की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सांसद वीरेंद्र सिंह, विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह और जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित सपा के कई नेता मौजूद रहे।

ALSO READ – ड्रग्स-आतंक गठजोड़ पर PM मोदी का हमला, बोले- अलग–अलग प्रयास नहीं, वैश्विक कार्रवाई जरूरी


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *