
Chandauli News: चंदौली मुगलसराय में दवा व्यवसायी रोहिताश पाल उर्फ रोमी पाल की गोली मारकर हत्या के छह दिन बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में आज भय और आतंक का वातावरण व्याप्त है, लेकिन सत्ता पक्ष इसके प्रति बेपरवाह दिख रहा है। पाल ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल पर भेजा गया है। परिवार ने भी पुलिस की सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए कहा कि घटना को लगभग एक सप्ताह हो चुका है, फिर भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई।
विश्वनाथ पाल ने इस मुद्दे पर आईजी और मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह से भी वार्ता की और मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने व्यापारी की हत्या को अत्यंत निंदनीय बताते हुए पुलिस से त्वरित व सख्त कार्रवाई की अपील की।
मुलाकात के दौरान बसपा के जेपी धनगर, मंडल कोऑर्डिनेटर रामचंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
ALSO READ – चंदौली में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस, यूपी पुलिस के गौरवशाली इतिहास को किया याद