
Chandauli News: सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय में स्थित एक सरकारी शराब की दुकान में बुधवार सुबह चोरों ने सेंधमारी की। चोरी में 75 पेटी शराब और 1 लाख रुपए नकद गायब हो गए। घटना की जानकारी दुकान के सेल्समैन राजू गुप्ता ने दी।
राजू गुप्ता ने बताया कि वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर चोरी का पता चला और उन्होंने तुरंत दुकान मालिक गिरीश कुमार को सूचित किया। गिरीश कुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर सौंपकर घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, चोरों ने शटर का लॉक तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और शराब के अलावा काउंटर में रखे 80 हजार रुपए नकद और 20 हजार रुपए के सिक्के भी अपने साथ ले गए। चोरी करने के बाद चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को भी चोरी कर लिया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के सुरागों के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
ALSO READ – Chandauli News: पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के पिता का निधन, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़