
Chandauli News: सदर कोतवाली पुलिस टीम ने बुधवार को काली मंदिर के पास एक युवक मोनू कुमार को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से चोरी की गई एक डीजे मशीन बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह डीजे मशीन नेहरू नगर वार्ड के पास से अशोक कुमार के डीजे वाहन से चुराई थी।
स्थानीय निवासी अशोक कुमार शादी-विवाह में डीजे सेवा देते हैं। उन्होंने 23 नवंबर को अपना डीजे वाहन नेहरू नगर के पास खड़ा किया था, जिसके दौरान देर रात चोरी की वारदात हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की खोज शुरू की थी।
पुलिस ने मोनू कुमार को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी की गई डीजे मशीन बरामद कर ली। आरोपी ने बताया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था। उसके खिलाफ चकिया, बलुआ और सदर कोतवाली में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह और संतोष सिंह शामिल रहे। पुलिस फिलहाल आरोपी के अन्य साथियों और चोरी की अन्य घटनाओं की जांच कर रही है।
ALSO READ – चंदौली में शराब दुकान से 75 पेटी चोरी, 1 लाख नकद और CCTV DVR भी ले गए चोर