
Chandauli News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के पिता रामअवध सिंह का बुधवार तड़के 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। फेफड़े में संक्रमण की शिकायत के बाद उन्हें वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
निधन की खबर मिलते ही परिजनों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव माधोपुर लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। अंतिम संस्कार धानापुर के गुरेनी गंगा घाट पर किया जाएगा और मुखाग्नि उनके पुत्र पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू देंगे।
बताया जा रहा है कि रामअवध सिंह हाल ही में अपनी पुत्री मीना सिंह ‘गुड़िया’ से मिलने तेलंगाना से चंदौली आए थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। 11 नवंबर को उन्हें हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने फेफड़े में गंभीर संक्रमण की पुष्टि की। लगातार उपचार के बावजूद उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और 26 नवंबर की भोर में उनका निधन हो गया।
किसान परिवार में जन्मे रामअवध सिंह ने खेती-किसानी के साथ कारोबार भी खड़ा किया और परिवार को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत बनाया। अपनी जन्मभूमि से जुड़ाव बनाए रखते हुए उन्होंने हैदराबाद, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे शहरों में व्यापार स्थापित किया।
ALSO READ – चंदौली में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी ने निरीक्षक सहित 19 अफसरों के बदले कार्यक्षेत्र