संविधान दिवस पर स्वामी प्रसाद मौर्य का हमला: सरकार संविधान कमजोर कर रही, शिक्षा–कृषि, कानून व्यवस्था के बुरे हाल

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में संविधान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे हमले किए। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के अशोका द ग्रेट मैरिज लॉन में लॉर्ड बुद्ध अंबेडकर सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया था।

अपने संबोधन में मौर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संविधान को बदलने की मंशा रखती थी, लेकिन जनता ने चुनाव में सीटें घटाकर उन्हें स्पष्ट संदेश दे दिया। उन्होंने दावा किया कि सरकार सीधे संविधान में संशोधन नहीं कर पाई, लेकिन लगातार उसे कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

सरकारी स्कूल बंद करने का आरोप

मौर्य ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से दूर रखने के लिए सरकारी स्कूलों को योजनाबद्ध तरीके से बंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 13 लाख शिक्षकों की आवश्यकता होने के बावजूद सरकार सिर्फ 5 लाख शिक्षकों के बल पर व्यवस्था चला रही है और नई भर्तियां नहीं हो रहीं।

‘विश्वकर्मा श्रम योजना’ पर सवाल

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि वंचित समाज को डॉक्टर–इंजीनियर बनने से रोकने के लिए ‘विश्वकर्मा श्रम योजना’ चलाई गई है। उन्होंने कहा कि मनुस्मृति के कथित प्रावधानों की तरह आज भी गरीब और पिछड़े वर्गों की शिक्षा पर रोक लगाने की कोशिश हो रही है, जिसके खिलाफ सावित्रीबाई फुले ने संघर्ष किया था।

उच्च शिक्षा महंगी, गरीब छात्र परेशान

मौर्य ने उच्च शिक्षा की बढ़ती फीस को गरीब छात्रों के लिए बड़ा अवरोध बताया। उन्होंने कहा कि बीएचयू में सोनकर समाज के एक छात्र को प्रवेश के लिए धरना देना पड़ा, जो शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है।

एसआईआर में गड़बड़ी और आत्महत्याओं का मुद्दा

उन्होंने ‘एसआईआर’ के नाम पर वोट काटे जाने का आरोप भी सरकार पर लगाया। मौर्य ने दावा किया कि भारी दबाव की वजह से इस प्रक्रिया में शामिल कई कर्मचारियों ने आत्महत्या तक कर ली है।

कानून-व्यवस्था पर हमला: उत्तर प्रदेश में जंगलराज

कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने मुगलसराय में दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या का जिक्र किया और कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एमएसपी नहीं मिल रहा, छुट्टा जानवर फसलें बर्बाद कर रहे हैं और डीएपी–यूरिया की भारी किल्लत है।

पीएम पर निजीकरण का आरोप

अपना संबोधन समाप्त करते हुए मौर्य ने प्रधानमंत्री पर बंदरगाहों और एयर इंडिया को बेचने का आरोप लगाया और कहा कि सरकारी संपत्तियां कुछ उद्योगपतियों अडाणी और अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए बेची जा रही हैं।

ALSO READ – : युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, लाठी-लोहे की रॉड बरामद


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *