ऋषभ पंत बने IPL 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में रिटेन किया

Spread the love & Share it

Most Expensive Player of IPL 2026

Most Expensive Player of IPL 2026: IPL 2026 की तैयारियों ने क्रिकेट जगत में नई सनसनी मचा दी है। मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन सबसे बड़ा धमाका किया है लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने। फ्रेंचाइज़ी ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में रिटेन करते हुए IPL इतिहास की सबसे महंगी रिटेंशन डील कर दी है।

रिटेंशन लिस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और क्रिकेट फैंस इस डील को गेम-चेंजर मूव बता रहे हैं। अब सभी की नजरें दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन पर टिक गई हैं, जहां और भी बड़े फैसले सामने आ सकते हैं।

सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट और खिलाड़ी कीमतें

टीमखिलाड़ीकीमत / सैलरी
LSGऋषभ पंत27 करोड़ रुपये
PBKSश्रेयस अय्यर26.75 करोड़ रुपये
SRHहेनरिक क्लासेन23 करोड़ रुपये
RCBविराट कोहली21 करोड़ रुपये
CSKसंजू सैमसन / ऋतुराज गायकवाड़18 करोड़ रुपये
RRयशस्वी जायसवाल18 करोड़ रुपये
MIजसप्रीत बुमराह18 करोड़ रुपये
DCअक्षर पटेल16.50 करोड़ रुपये
GTजोस बटलर15.75 करोड़ रुपये
KKRरिंकू सिंह13 करोड़ रुपये

कौन रहा सबसे आगे?

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सबसे ज्यादा खर्च कर पंत पर दांव लगाया और इतिहास रच दिया।
  • पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी बैकफुट पर रहने से इनकार किया और श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में रिटेन कर सभी को चौंका दिया।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिंकू सिंह पर भरोसा कायम रखते हुए उन्हें 13 करोड़ में टीम में बनाए रखा।

अब निगाहें मिनी ऑक्शन पर

अब सभी की नजरें दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन पर हैं। टीमें अपने स्क्वाड को और मजबूत करने के लिए भारी-भरकम बोली लगा सकती हैं। उम्मीद है इस बार कई रिकॉर्ड टूटेंगे और IPL 2026 और भी रोमांचक होगा।

ALSO READ – Nifty All Time High: Sensex 86,000 के पार, निफ्टी ने बनाया नया ऑल-टाइम हाई


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *