चंदौली में BJP विधायक रमेश जायसवाल के खिलाफ प्रदर्शन, दवा व्यापारी हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई से नाराज

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के मुगलसराय में भाजपा विधायक रमेश जायसवाल अपने ही समाज के विरोध का सामना कर रहे हैं। गुरुवार देर शाम विधायक के आवास के बाहर बड़ी संख्या में जायसवाल समाज के लोग जमा हुए और रोहितास पाल हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

18 नवंबर को मुगलसराय कस्बे में दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ रोमी पाल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने 25 नवंबर को तीन समाज के लोगों भानु जायसवाल, मनोज जायसवाल और ओमप्रकाश जायसवाल को साजिशकर्ता बताकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई है।

जायसवाल समाज के लोगों का आरोप है कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को बिना ठोस सबूत के फंसाया गया। उन्होंने पुलिस से वास्तविक हत्यारों की गिरफ्तारी और पूरी तरह निष्पक्ष जांच की मांग की। विरोध प्रदर्शन में भीड़ ने एसपी के खिलाफ नारेबाजी की और विधायक के आवास का घेराव किया।

खुलकर विरोध में आने के बाद यह मामला अब सिर्फ कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि राजनीतिक संवेदनशीलता का भी बन गया है। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा, मैं लोगों के साथ हूं और निर्दोष को सजा नहीं होने दूंगा। इस विरोध ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है और विधायक के सामने पुलिस कार्रवाई तथा समाज के आक्रोश दोहरी चुनौती खड़ी कर दी है।

ALSO READ – चंदौली में दहेज हत्या का फैसला: दोषी पति को दो साल कैद और ₹3000 जुर्माना


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *