
Chandauli News: चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राउतपुर गांव में एक परिवार पर घर में घुसकर हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता गुंजा कुमारी ने शनिवार को अपने परिजनों के साथ पुलिस लाइन पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता के अनुसार 28 नवंबर की शाम गांव के ही मृत्युंजय यादव, रामसिंह यादव, प्रिंस यादव, सुनील यादव और मोनू यादव अचानक उनके घर में घुस आए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले छेड़छाड़ का प्रयास किया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की तथा घर में रखा सामान भी तोड़फोड़ कर दिया।
गुंजा कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने घर के बाहर बैठे उनके पति प्रदीप कुमार बिंद को भी बेरहमी से पीटा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिस कारण पूरा परिवार लगातार भय और तनाव में जी रहा है।
पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से तत्काल न्याय दिलाने, आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे परिवार की सुरक्षा खतरे में है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से जुड़े तथ्यों को एकत्रित किया जा रहा है।
ALSO READ – Chandauli News: SIR फॉर्म का 100% डिजिटाइजेशन समय से पहले पूरा, 8 कर्मियों को मिला सम्मान