Chandauli News: खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव, ईंटों के चट्टे के पास हत्या की आशंका

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में रविवार सुबह एक अधेड़ का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के स्पष्ट निशान थे, जबकि पास में ईंटों का चट्टा मिला, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि युवक की कहीं और हत्या कर उसका शव यहां फेंका गया हो सकता है। आसपास कई मैरिज लॉन होने के कारण यह भी संभावना जताई जा रही है कि वह किसी बारात में शामिल होने आया हो।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। युवक की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।

ALSO READ – IND vs SA: क्या भारत ले पाएगा टेस्ट मैच में हार का बदला? आज दोपहर 1:30 बजे देखिए, LIVE


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *