
Chandauli News: चंदौली जिले में यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को सख्त अभियान चलाते हुए विभिन्न मार्गों पर वाहनों की गहन चेकिंग की। नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 272 वाहनों का चालान किया गया, जिनसे ₹2.99 लाख का जुर्माना वसूला जाएगा।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने हेलमेट जांच, ओवरलोडिंग, नो-पार्किंग, गलत दिशा में वाहन संचालन और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने जैसे उल्लंघनों पर ध्यान केंद्रित किया। जिले के सभी प्रमुख रूटों, हाईवे, बाजार क्षेत्रों और कस्बों में विशेष रूप से ऑटो, निजी और व्यावसायिक वाहनों की जांच की गई।
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी सड़क हादसों के बढ़ने का बड़ा कारण है, इसलिए सख्त कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों ने सवारी संख्या के निर्धारित मानक का उल्लंघन किया था, जिसके चलते तुरंत चालान किया गया।
पुलिस के अनुसार, चालान किए गए वाहनों में-
• 184 बिना हेलमेट,
• 18 ओवरलोड (तीन सवारी),
• 28 नो पार्किंग,
• 7 गलत दिशा में चलने वाले वाहन शामिल हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के दौरान लोगों को जागरूक भी किया। वाहन चालकों को सलाह दी गई कि वे नशे में वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का उपयोग न करें, अवयस्कों को वाहन न सौंपें, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और ओवरलोडिंग से बचें।
पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।
ALSO READ – जमीन विवाद पर बवाल, चंदौली में विधवा महिला से ससुर-देवरों ने की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी