
Chandauli News: चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव में भीषण सड़क हादसा में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइक टाली से टकरा गई, जिससे टाली ले जा रहे युवक और बाइक चला रहा युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सेमरा खुशही निवासी सुभाष कुमार (25) अपने पिता विजय कुमार के साथ एक मृत गाय को टाली पर लादकर देवखत गांव के पास जंगल की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान चकिया निवासी दीपक चौहान (21) अपने भाई राजू चौहान (22) के साथ नौगढ़ स्थित सेमरा बाबा की पूजा कर बाइक से घर लौट रहा था।
देवखत गांव के पास अचानक टाली और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सुभाष कुमार और बाइक सवार दीपक चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया गया।
चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार और टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, सुभाष का बायां पैर बुरी तरह टूट गया, जबकि दीपक के हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। दीपक का भाई राजू इस हादसे में बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना नौगढ़ पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
ALSO READ – मुगलसराय बनेगा स्मार्ट सिटी मॉडल, ईवी चार्जिंग स्टेशन और मुफ्त वाई-फाई की तैयारी शुरू