
Chandauli News: चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रोहाखी गांव के पास से पकड़े गए अभिषेक पांडे उर्फ़ विपिन पांडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई तेज हुई।
वीडियो में वह भोजपुरी गाने पर रिवॉल्वर से फायरिंग करता दिख रहा था, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। 18 सेकंड के वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान रोहाखी निवासी अभिषेक पांडे उर्फ़ विपिन पांडे के रूप में की।
इसके बाद थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के निर्देश पर दरोगा रविंद्र कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर रिवॉल्वर के उपयोग की जांच, हथियार के लाइसेंस और अन्य संबंधित बिंदुओं पर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – तुम्हारे बाप की सड़क नहीं… मामूली विवाद में सनकी युवक ने कर दी व्यवसायी की हत्या, गिरफ्तार