
Chandauli News: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम में शुक्रवार तड़के 60 वर्षीय किराना व्यवसायी ओमप्रकाश मौर्य उर्फ उमा साह की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद आरोपी 35 वर्षीय बृजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। वह उसी गांव का रहने वाला है और मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, उमा साह रोज की तरह सुबह लगभग 4:30 बजे टहलने निकले थे। इसी दौरान स्टेशन के पास गांव का ही बृजेश यादव शौच के लिए जा रहा था। रास्ते में आमने-सामने होने पर उमा साह ने उसे किनारे चलने को कहा। इस बात पर वह भड़क गया और उल्टा जवाब देते हुए बोला- ये तुम्हारे बाप की सड़क नहीं है।
विवाद बढ़ा तो उमा साह ने उसे “पागल” कह दिया, जिससे आरोपी का गुस्सा और भड़क गया। गुस्से में बृजेश पास में शौच कर रहे एक व्यक्ति की लाठी लेकर आया और उमा साह के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। गंभीर चोट लगने से व्यवसायी वहीं गिर पड़े, लेकिन आरोपी तब तक मारता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। वारदात के बाद उसने लाठी मौके पर छोड़ दी और घर चला गया। उसके कपड़ों और हाथ पर खून लगा था।
गांव वालों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की बात खुद स्वीकार कर ली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया, जिससे वह फरार नहीं हो सका।
एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रथमदृष्टया विवाद के कारण हत्या की बात सामने आई है। मामले की गहन जांच जारी है।