
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने शराब तस्करी में सक्रिय गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाली पुलिस ने पवन कुमार और गोविंद कुमार को मझवार रेलवे स्टेशन परिसर के पास से पकड़ा। दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचते फिर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, 4 अप्रैल को सदर कोतवाली में शराब तस्करी का एक मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि बिहार के पटना जिले के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के निवासी पवन और गोविंद पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब की खेप चोरी-छिपे बिहार पहुंचाते थे। पुलिस ने पुष्टि होने पर इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी मझवार रेलवे स्टेशन परिसर में दिखाई दिए हैं। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद वे अधिक मुनाफे के लिए गिरोह बनाकर तस्करी करने लगे थे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, रामनाथ यादव और दिलीप कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
ALSO READ – चंदौली में मिनी ट्रक से 39 गोवंश बरामद, वेस्ट बंगाल लेकर जा रहा था तस्कर, गिरफ्तार