
Chandauli News: चंदौली जिले की सकलडीहा पुलिस ने व्यापारी ओमप्रकाश सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी बृजेश यादव को पुलिस ने शनिवार को सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहा था।
विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस पूछताछ में आरोपी बृजेश यादव, जो नोनार गांव का निवासी है, ने बताया कि 5 दिसंबर की सुबह सड़क पर टहलने को लेकर उसका व्यापारी ओमप्रकाश सिंह से विवाद हो गया था। गुस्से में उसने घर से लाठी लाकर ओमप्रकाश सिंह पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
5 दिसंबर को लाठी-डंडों से पीटकर हुई इस निर्मम हत्या से नोनार गांव में तनाव फैल गया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश था और पुलिस पर कई सवाल उठाए जा रहे थे।
पुलिस टीम ने दिखाई तत्परता
सकलडीहा रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान वह हत्या का आरोपी बृजेश यादव निकला। टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी
गिरफ्तारी अभियान में सकलडीहा कोतवाल दिलीप कुमार श्रीवास्तव, वरुणेन्द्र कुमार राय, लक्ष्मीकांत मिश्र, सतीश कुमार यादव और रोहित कुमार गौड़ शामिल रहे।
ALSO READ – चंदौली में शराब तस्करी गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के दो फरार आरोपी गिरफ्तार