Chandauli News: चंदौली में रविवार को पुलिस ने गौवंश तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। सदर और अलीनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 12 गौवंश को तस्करों से मुक्त कराया, जबकि तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो पिकअप वाहन भी जब्त किए गए।
सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर पिकअप वाहन में गौवंश लादकर हाईवे से बिहार की ओर भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने लीलापुर गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया और एक पिकअप को रोक लिया।
वाहन से 9 गौवंश बरामद हुए और मौके से दो तस्कर राहुल प्रजापति, निवासी कटौला, सिंधौरा (वाराणसी), मनीष प्रजापति, कटौला, सिंधौरा (वाराणसी) को गिरफ्तार किया गया।
अलीनगर पुलिस की दूसरी कार्रवाई
इसी क्रम में अलीनगर थाने की पुलिस ने पंचफेड़वा के पास हाईवे पर एक अन्य पिकअप को रोका। वाहन से 3 गौवंश बरामद किए गए और इकरामुद्दीन अंसारी, निवासी बहरीपुर, सिगरामऊ (जौनपुर) को हिरासत में ले लिया गया।
तस्करों ने कबूला अपराध
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गौवंश को वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाने की योजना बना रहे थे, जहां उन्हें अधिक मुनाफे पर बेचा जाता है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ALSO READ – स्मृति मंधाना की शादी अचानक क्यों टूटी? पोस्ट में बताई बड़ी बात