
Chandauli News: सैयदराजा के सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने गुरुवार को सोगाई गांव पहुंचकर लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे नहर लाइनिंग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण में लगाई जा रही ईंटों की गुणवत्ता पर गहरी आपत्ति जताई।
पूर्व विधायक ने मौके पर कई ईंटें उठाकर एक-दूसरे से टकराई। ईंटें तुरंत टूटकर बिखर गईं, जिससे उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। मनोज सिंह डब्लू ने आरोप लगाया कि लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) और ठेकेदार सरकारी धन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सोगाई पंप कैनाल उनके कार्यकाल में बनवाया गया पहला पंप कैनाल है और इसकी मरम्मत या लाइनिंग में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि पिछली शिकायत के समय अधिकारियों ने खाली ईंटें लाने का बहाना बनाया था, लेकिन अब वही ईंटें निर्माण में लगाए जाने की बात सामने आ रही है।
स्थानीय कारीगरों ने भी पूर्व विधायक को बताया कि नीचे की सोलिंग में और भी खराब ईंटें लगाई गई हैं, जो नमी में गलकर कमजोर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सामग्री से किया गया काम लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा।
पूर्व विधायक ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सीधा सवाल उठाते हुए चंदौली के जिलाधिकारी से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्माण गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
ALSO READ – वाराणसी में शुरु हुआ देश का पहला हाइड्रोजन जलयान, 50 यात्रियों के बैठने की है जगह