
Chandauli News: चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। नरहरपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार 12 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक की पहचान नरहरपुर गांव निवासी राजेश कुमार सिंह के पुत्र आरव सिंह (12) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक आरव रविवार को साइकिल से खेत की ओर जा रहा था। गांव से बाहर निकलते ही सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरव साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। बालक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।
सूचना पर पहुंची बबुरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर चकिया स्थित पायल ईंट भट्ठा से जुड़ा बताया जा रहा है। फरार चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
ALSO READ – नहर लाइनिंग कार्य पर पूर्व विधायक की नाराजगी, ईंटें हाथ में टूट गई, DM से कार्रवाई की मांग की