5 बदमाशों से अकेला भिड़ा किशोर, चंदली में चोरों को पकड़ते वक्त 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधारी गांव में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। चोरी की कोशिश को नाकाम करते हुए बदमाशों ने 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के दौरान साहस का परिचय देते हुए किशोर ने एक बदमाश को दबोच लिया, लेकिन हमलावरों ने उसे गोली मार दी। घायल अवस्था में भी उसने बदमाश को नहीं छोड़ा, हालांकि अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, देर रात करीब डेढ़ बजे 5 से 6 बदमाश मुन्ना राम के घर में घुस आए। परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। बदमाश घर से एक बक्सा चोरी कर भागने लगे, तभी घर के मालिक के बेटे मोनू कुमार की नींद खुल गई। हालात भांपते ही मोनू ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया।

अपने साथी को छुड़ाने के लिए अन्य बदमाशों ने मोनू पर हमला कर दिया। करीब पांच मिनट तक चले संघर्ष के दौरान एक बदमाश ने मोनू के सीने में गोली मार दी। गोली लगने के बावजूद मोनू बदमाश को पकड़े रहा और शोर मचाता रहा। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अन्य बदमाश फरार हो चुके थे।

ग्रामीणों ने मोनू द्वारा पकड़े गए बदमाश को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक डायरी और 9 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। चोरी किया गया बक्सा बदमाश मौके पर ही छोड़कर भाग गए।

गंभीर रूप से घायल मोनू को परिजन तत्काल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मोनू की मौत की खबर से परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया। मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले पिता मुन्ना राम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चार भाइयों और दो बहनों में मोनू पांचवें नंबर पर था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सैयदराजा पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि वारदात में शामिल तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

इधर, सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी गांव पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो पोस्टमॉर्टम के बाद चक्का जाम किया जाएगा।

ALSO READ – चंदौली में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय किशोर को कुचला, मौके पर मौत


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *