Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ से इलाके में हड़कंप मच गया। सेरूका गांव के पास पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
पुलिस की गाड़ी पर चली गोली, कई जवान घायल
मुठभेड़ के दौरान बदमाश की फायरिंग से सदर कोतवाल की सरकारी गाड़ी का शीशा टूट गया, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आई हैं। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हत्या और चोरी के मामले में था गिरफ्तार
घायल बदमाश की पहचान निहोर मुसहर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसे एक दिन पहले दुधारी गांव में हुई चोरी और हत्या की वारदात में गिरफ्तार किया गया था। सोमवार तड़के चोरी की नीयत से बदमाश गांव में घुसे थे। इसी दौरान ग्रामीण मुन्ना राम के बेटे मोनू कुमार ने भाग रहे बदमाशों का पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया था।
खुद को छुड़ाने के प्रयास में बदमाश ने मोनू के सीने में तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
हाईवे जाम का फायदा उठाकर छीनी पिस्टल, मची अफरा-तफरी
मंगलवार शाम पुलिस टीम आरोपी को कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर जाम लगने का फायदा उठाकर आरोपी ने एक दरोगा की सरकारी पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए फरार होने की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलते ही सैयदराजा थाना और चंदौली सदर पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। सेरूका गांव के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई से बदमाश घायल हो गया।
बिहार-यूपी में दर्ज हैं कई संगीन मुकदमे
सदर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि बदमाश बिहार के भभुआ जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के रववा गांव का निवासी है। निहोर मुसहर के खिलाफ सैयदराजा, प्रतापगढ़, सोनहन, दुर्गावती, भभुआ सहित यूपी और बिहार के कई थानों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ALSO READ – 5 बदमाशों से अकेला भिड़ा किशोर, चंदली में चोरों को पकड़ते वक्त 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या