
Chandauli News: धानापुर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लापता बेटी को खोजने की गुहार लेकर थाने पहुंचे एक पिता को जालसाजों ने ही निशाना बना लिया। खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले साइबर ठगों ने भरोसे में लेकर करीब 95 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित अब न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
पीड़ित ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी के लापता होने की तहरीर धानापुर थाने में दी थी। इसी बीच साइबर ठगों ने उसी प्रार्थना पत्र का हवाला देते हुए फोन किया और खुद को पुलिस विभाग से जुड़ा अधिकारी बताया। बेटी को सुरक्षित वापस लाने का झांसा देकर उन्होंने पैसे की मांग शुरू कर दी।
ठगों ने अलग-अलग खातों के क्यूआर कोड भेजकर किस्तों में रकम मंगवाई। पीड़ित ने रिश्तेदारों की मदद से विभिन्न खातों में 10 हजार, 12 हजार, 24,999, 15,999, 19,999 और 12 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस तरह कुल 94,997 रुपये की ठगी हो गई।
घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि थाने में दिया गया गोपनीय प्रार्थना पत्र साइबर अपराधियों तक कैसे पहुंचा। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूचना मिलते ही धानापुर पुलिस सक्रिय हुई और साइबर ठगों की पहचान में जुट गई है। थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि महिला और संवेदनशील मामलों में पीड़ितों को निशाना बनाकर इस तरह की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पुलिस के नाम पर फोन आने पर किसी भी तरह की धनराशि न भेजें।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ALSO READ – घने कोहरे में NH-19 पर हादसा: कंटेनर ने हाइवा को मारी टक्कर, घंटों बाद केबिन से निकाला गया चालक