
Chandauli News: अलीनगर थाना क्षेत्र के सदलपुरा गांव में क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस ने 12 घंटे से अधिक समय तक हाउस अरेस्ट में रखा। पुलिस को आशंका थी कि वे वाराणसी में 19 दिसंबर को ईडब्ल्यूएस मुद्दे को लेकर प्रस्तावित क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों की भागीदारी की तैयारी थी। इसी को देखते हुए अलीनगर थाना और ताराजीवनपुर चौकी की पुलिस टीम गुरुवार देर रात सदलपुरा गांव पहुंची और भूपेंद्र प्रताप सिंह को उनके आवास पर ही रोक दिया।
भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वाराणसी में होने वाला कार्यक्रम पहले ही स्थगित किया जा चुका था, इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें बिना किसी ठोस कारण के हाउस अरेस्ट कर लिया। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला उल्लंघन बताया।
प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि वे कोई अपराधी नहीं हैं, फिर भी पुलिसिया कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन आज समाज की आवाज उठाना अपराध बना दिया गया है। भूपेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि वे आगे भी समाज के हक और अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
ALSO READ – दीक्षांत समारोह की मांग को लेकर छात्रों का धरना, 9 महीने बाद भी पूरा नहीं हुआ प्राचार्य का आश्वासन