महिला आयोग सदस्य से विवाद, केजी नंदा अस्पातल के डॉक्टर समेत 15 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में गुरुवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव केजी नंदा हॉस्पिटल पहुंचीं। किसी मुद्दे को लेकर आयोग सदस्य और अस्पताल संचालक व नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते अस्पताल परिसर से बाहर निकल आया और मामला सदर कोतवाली तक पहुंच गया।

विवाद के बाद डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी अपने कर्मचारियों और बड़ी संख्या में मरीजों के साथ सदर कोतवाली पहुंचे। देखते ही देखते कोतवाली परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला आयोग सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों हंगामा होता रहा, जिससे कुछ देर के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती नजर आई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

15 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा

कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर सिंह की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने 15 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी, भुलाई तिवारी, अमन तिवारी, प्रदीप मिश्रा, अजीत कुमार पांडेय, सतीष मिश्रा, सतेन्द्र यादव, छोटू प्रजापति, मिन्टू पांडेय, वीर यादव, प्रमोद ड्राइवर, ज्ञान तिवारी और भाजपा नेता व पूर्व सभासद प्रत्याशी अलख तिवारी शामिल हैं।

सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह के अनुसार आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 221, 191, 132, 324, 7 सीएलए एक्ट समेत सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही 150 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

गिरफ्तारी की अटकलें तेज

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद नगर में यह चर्चा तेज है कि केजी नंदा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस स्तर पर आगे की कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

ALSO READ – लापता बेटी की तलाश में पिता से साइबर ठगी, पुलिस अफसर बनकर उड़ाए 95 हजार रुपये


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *