
Codeine Cough Syrup Case: उत्तर प्रदेश में चर्चित कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में शामिल सभी लोगों के बैंक अकाउंट सार्वजनिक किए जाने चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किसे गाड़ियां, फ्लैट और अन्य संपत्तियां किस स्रोत से मिली हैं।
अजय राय ने कहा कि यह मामला केवल तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार सत्ता से जुड़े प्रभावशाली लोगों तक जाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोग इस पूरे नेटवर्क में शामिल हैं और सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में कराई जाए। उनका कहना था कि जब तक उच्च न्यायालय की जांच नहीं होगी, तब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी।
अजय राय ने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और नशीली दवाओं का अवैध कारोबार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ बिना राजनीतिक दबाव के सख्त कार्रवाई की जाए।
ALSO READ – Chandauli News: थाने में फरियादी से दरोगा की बदसलूकी, गाली-गलौज और धमकी का वीडियो वायरल