
Chandauli News: सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) कुंदन राज कपूर को उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रौशन ने शनिवार को माल्यार्पण कर, मिष्ठान खिलाकर और अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मान प्रदान किया।
एसडीएम कुंदन राज कपूर को यह सम्मान विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान सकलडीहा तहसील में सर्वाधिक 94 प्रतिशत मतदाताओं का सफल नामांकन कराने के लिए दिया गया। इसके साथ ही एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए तहसील ने लगातार पांचवीं बार जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि SIR और IGRS दोनों ही क्षेत्रों में सकलडीहा तहसील का बेहतर प्रदर्शन पूरे प्रशासनिक अमले के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपालों और बीएलओ को देते हुए कहा कि सभी ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया।
मतदाता जागरूकता अभियान चंदौली के ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रौशन ने एसडीएम कपूर की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर SIR अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की। साथ ही IGRS के तहत प्राप्त जनशिकायतों का प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण समाधान कर सकलडीहा तहसील को न केवल जिले में लगातार पांचवीं बार प्रथम स्थान दिलाया, बल्कि प्रदेश स्तर पर 42वां स्थान भी प्राप्त कराया, जो जनपद चंदौली के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार निषाद, संदीप श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और एसडीएम कुंदन राज कपूर को उनके उज्ज्वल प्रशासनिक योगदान के लिए बधाई दी।
ALSO READ – घर के आंगन में खुलेआम हर्ष फायरिंग! युवक-युवती का VIDEO वायरल