
Chandauli News: अलीनगर थाना क्षेत्र से सामने आए एक वीडियो ने कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक और एक युवती घर के आंगन में खुलेआम असलहों का प्रदर्शन करते हुए हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दोनों युवक-युवती बेखौफ होकर हथियारों से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना किसी निजी आवास के आंगन की है, जहां बिना किसी डर के अवैध तरीके से हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
सूत्रों के अनुसार, वीडियो में दिख रहा युवक एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का करीबी बताया जा रहा है, जबकि युवती के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह एक सिंगर है। हालांकि, फिलहाल दोनों की पहचान और वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मामले का संज्ञान लेते हुए अलीनगर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने कहा कि वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
ALSO READ – PMKVY घोटाला? एक ही फोटो, फर्जी खाते और बंद ट्रेनिंग सेंटर, CAG की चौंकाने वाली रिपोर्ट