एलएलबी परीक्षा में नकल पर सख्ती: चंदौली में उड़ाका दल का छापा, 5 परीक्षार्थी निष्कासित

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा संचालित एलएलबी परीक्षा में नकल पर कड़ा प्रहार करते हुए उड़ाका दल ने बड़ी कार्रवाई की है। मुगलसराय स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पांच परीक्षार्थियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। उड़ाका दल की संस्तुति पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पांचों परीक्षार्थियों को तत्काल प्रभाव से परीक्षा से निष्कासित (रस्टिकेट) कर दिया।

इस अचानक हुई कार्रवाई से परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया और अन्य परीक्षार्थियों में भी अनुशासन को लेकर भय का माहौल दिखाई दिया। उड़ाका दल की यह टीम प्रोफेसर विजेंदर सिंह (सकलडीहा पीजी कॉलेज), डॉ. संदीप जायसवाल एवं डॉ. नीरज कुमार के नेतृत्व में सक्रिय रूप से परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रही है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि एलएलबी परीक्षाएं पूरी तरह नकलविहीन, पारदर्शी और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएं। इसी क्रम में उड़ाका दल द्वारा लगातार सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है।

गौरतलब है कि जनपद चंदौली में एलएलबी परीक्षा के लिए कुल पांच परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। उड़ाका दल ने केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में नकल या अनुचित साधनों को बर्दाश्त न किया जाए और शासन एवं विश्वविद्यालय की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष परीक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस कार्रवाई को विश्वविद्यालय की नकल विरोधी नीति के तहत एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे परीक्षा की विश्वसनीयता और गुणवत्ता बनाए रखने में मदद मिलेगी।

ALSO READ – कोडिन कफ सिरप पर सदन में CM योगी का बड़ा बयान: यूपी में एक भी मौत नहीं, अपराधी नहीं बचेंगे


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *