
Chandauli News: सदर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खड़े एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक से कुल 1809 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। हालांकि, कार्रवाई से पहले ही तस्कर मौके से फरार हो गए।
हाईवे पर लावारिस ट्रक से खुला राज
पुलिस को रविवार देर रात नवही गांव की ओर गश्त के दौरान सूचना मिली कि हाईवे किनारे एक कंटेनर ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा है। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को ट्रक के भीतर अत्यंत शातिर तरीका अपनाए जाने के सबूत मिले। ट्रक की बॉडी को लोहे की मोटी चादर से वेल्डिंग कर दो हिस्सों में बांटा गया था, ताकि बाहर से कोई संदेह न हो। गैस कटर से चादर काटने पर अंदर से विभिन्न ब्रांडों की 201 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 1809 लीटर है। ट्रक के पंजीकरण नंबर के आधार पर वाहन मालिक को तस्करी का मुख्य आरोपी बनाया जाएगा। फरार तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, तरुण कुमार कश्यप, अरविंद कुमार, रूपेश दूबे और सत्य प्रकाश मौर्य की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
ALSO READ – चंदौली: उत्कृष्ट कार्यों के लिए SDM कुंदन राज कपूर सम्मानित, मतदाता जागरूकता और IGRS में रचा रिकॉर्ड