
Chandauli News: चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र स्थित बरठी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जब 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर एक घर पर गिर गई। तार गिरते ही शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते घर में भीषण आग लग गई। इस आग में करीब 13 लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक घर से धुआं और लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी। इसके बाद संविदा कर्मियों ने पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद कराई और टूटे तार को हटाया।
टीवी, सोफा, गहने सब जलकर राख
पीड़िता मालती देवी ने बताया कि वह सोमवार को किसी निजी कार्य से सकलडीहा अपने रिश्तेदार के यहां गई थीं। मंगलवार सुबह उनका नाती सुभरत कुमार भी घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान हाईटेंशन तार टूटकर घर के केबल पर गिर गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी। आग की चपेट में आकर टीवी, सोफा, अलमारी, साड़ियां और कीमती गहने समेत लगभग 13 लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर उठाए सवाल
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में जर्जर बिजली तार लंबे समय से खतरा बने हुए थे, लेकिन विभाग ने समय रहते मरम्मत नहीं कराई।
इस संबंध में बिजली विभाग के जेई पत्तू राम ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और जांच रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – शीतलहर का कहर: चंदौली में कक्षा 8 तक के स्कूल 26 दिसंबर तक बंद, DM का आदेश