23 दिसंबर से 13 जनवरी तक पूरी तरह बंद रहेगा राजघाट पुल, जानिए नया ट्रैफिक डायवर्जन

Spread the love & Share it

Rajghat Bridge

Varanasi/Chandauli News: जनपद में यातायात व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (कैंट–पड़ाव मार्ग) पर स्थित मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के चलते 23 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक पैदल यात्रियों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, मरम्मत कार्य दिन-रात किया जाएगा। इस दौरान नमो घाट से पड़ाव और पड़ाव से नमो घाट तक केवल पैदल यात्रियों को आवागमन की अनुमति होगी।

वहीं, सामने घाट पुल से दोपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा, हल्के चारपहिया वाहन, एंबुलेंस और शव वाहन ही गुजर सकेंगे। बड़े वाहन, स्कूल बस, इलेक्ट्रिक बस, ट्रेवलर और मालवाहक वाहनों के लिए सामने घाट पुल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

रामनगर से वाराणसी शहर आने-जाने वाले सभी बड़े वाहन—जैसे बसें, मालवाहक और स्कूल वाहन—विश्वसुंदरी पुल के माध्यम से संचालित किए जाएंगे। ट्रामा सेंटर और मालवीय चौराहे पर संभावित जाम को देखते हुए लोटूबीर अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाए जाएंगे, ताकि बीएचयू व ट्रामा सेंटर जाने वाले मरीजों को राहत मिल सके।

चंदौली से वाराणसी और वाराणसी से चंदौली जाने वाले हल्के व भारी वाहन रामनगर चौराहा, टेंगड़ा मोड़, विश्वसुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा, अमरा अखरी, मोहनसराय और पंचपेड़वा रिंग रोड के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे।

यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए कोतवाली, रामनगर और लंका सर्किल के प्रभारी अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और संबंधित विभागों से समन्वय कर सुचारु यातायात संचालन सुनिश्चित करेंगे। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

ALSO READ – एलएलबी परीक्षा में नकल पर सख्ती: चंदौली में उड़ाका दल का छापा, 5 परीक्षार्थी निष्कासित


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *