चंदौली में बम हमले के खिलाफ सड़क पर उतरा किन्नर समाज, हाईवे जाम, एसपी-डीएम को बुलाने की मांग

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: खुशबू किन्नर पर हुए कथित बम हमले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित चहनियां चौराहे पर किन्नर समाज का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में जुटे किन्नरों ने चौराहे को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

किन्नर समाज का आरोप है कि बीते रविवार को वाराणसी के मोहरगंज इलाके में खुशबू किन्नर के घर पर बम धमाका किया गया, जिससे उनकी जान लेने का प्रयास हुआ। इस संबंध में खुशबू किन्नर की ओर से नामजद शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले में अब तक तीन आरोपियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है, लेकिन किन्नर समाज का कहना है कि इस हमले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

बुधवार सुबह से ही करीब सौ से अधिक किन्नर चहनियां चौराहे पर जुट गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जिलाधिकारी (डीएम) को बुलाने की मांग की।

बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन किन्नर समाज अपनी मांगों पर अड़ा रहा। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की धक्का-मुक्की की भी सूचना है।

किन्नर समाज का कहना है कि यदि जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की।

ALSO READ – घने कोहरे में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *