अटल जयंती पर PM मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- परिवारवाद ने देश को रोका, भाजपा ने महापुरुषों को दिया सम्मान

Spread the love & Share it

Atal Bihari Vajpayee Jayanti 2025

Atal Bihari Vajpayee Jayanti 2025: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आज़ादी के बाद दशकों तक देश में भेदभाव और परिवारवाद की राजनीति हावी रही, जबकि भाजपा ने महापुरुषों के योगदान को सम्मान देने की परंपरा शुरू की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में योजनाएं, स्मारक और पहचान एक ही परिवार तक सीमित कर दी गईं। “अच्छे कामों का श्रेय केवल एक परिवार को दिया गया, जबकि कई महान नेताओं और समाज सुधारकों को भुला दिया गया,” उन्होंने कहा। पीएम ने आरोप लगाया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विरासत को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके विचारों और संघर्ष को सम्मान दिलाया।

भाजपा का संस्कार – सबका सम्मान

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की विचारधारा सबका सम्मान सिखाती है। इसी सोच के तहत एनडीए सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव और प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिया, वहीं मुलायम सिंह यादव और तरुण गोगोई जैसे नेताओं को भी राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया।

दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को बताया सरकार का संकल्प

पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि यही भाजपा सरकार का मार्गदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के शौचालय, मुफ्त इलाज और मुफ्त राशन जैसी योजनाएं सच्चे सामाजिक न्याय और सेक्यूलरिज्म का उदाहरण हैं।

महाराजा बिजली पासी और आदिवासी नायकों को नमन

प्रधानमंत्री ने महाराजा बिजली पासी की जयंती को याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही उनके सम्मान में डाक टिकट जारी कराया था। उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल को आत्मसम्मान, एकता और सेवा की भावना का प्रतीक बताया। साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल, भगवान बिरसा मुंडा, महाराज सुहेलदेव और निषादराज जैसे नायकों को सम्मान दिलाने की बात कही।

भारत बना मोबाइल निर्माण और डिजिटल क्रांति का केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि टेलीकॉम क्रांति की नींव अटल जी ने रखी थी और आज भारत दुनिया के अग्रणी मोबाइल निर्माता देशों में शामिल है। इंटरनेट उपयोग और डिजिटल सेवाओं में भारत वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

सड़क, मेट्रो और एक्सप्रेस-वे से बदली तस्वीर

प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में अब तक करीब 8 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाई जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे, मेट्रो नेटवर्क और बुनियादी ढांचे के विस्तार से नई पहचान बना रहा है।

योजनाओं से करोड़ों लोगों को मिला सुरक्षा कवच

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले योजनाओं का लाभ सीमित लोगों तक था, लेकिन अब 95 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा के दायरे में हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 55 करोड़ लोग जुड़े हैं, जिससे जरूरत के समय गरीब परिवारों को सीधी मदद मिली है।

यूपी का डिफेंस कॉरिडोर बनेगा नई ताकत

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना से यूपी के छोटे उद्योग मजबूत हो रहे हैं। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण और डिफेंस कॉरिडोर प्रदेश को वैश्विक पहचान दिलाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेगा और विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देगा।

ALSO READ – चंदौली में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर राजनीतिक दलों ने जताया संतोष


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *