
Chandauli News: चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र में चोरी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सैयदराजा पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को नौबतपुर के पास से पकड़ा गया, जिनकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।
पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर की रात दुधारी गांव में मुन्ना राम के घर चोरी की घटना हुई थी। चोरी की आहट पाकर परिजन जाग गए और चोरों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे मुन्ना राम के बेटे मोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के भभुआ जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कठेज गांव निवासी नागेश्वर प्रसाद उर्फ रिंकू और रोहतास जिले के तेलडा गांव निवासी मनोज मुसहर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घबराहट में उन्होंने गोली चलाई थी।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी निहोर मुसहर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए थे। तभी से पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय सहित अवधेश नारायण, मारकण्डेय सिंह, रामकुमार दुबे, नसीरुद्दीन, मो. हूमांयू, शंकर राम, गुंजन तिवारी और मनीराम दूबे शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – महिला स्वास्थ्यकर्मी ने HEO पर छेड़छाड़-मानसिक उत्पीड़न के लगाए आरोप, सदर कोतवाली में की शिकायत