PM मोदी- CM योगी करेंगे वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन, यूपी की पुरुष-महिला टीमों का अंतिम चयन

Spread the love & Share it

72nd National Volleyball Championship

72nd National Volleyball Championship: काशी की धरती एक बार फिर राष्ट्रीय खेल महाकुंभ की साक्षी बनने जा रही है। 4 से 11 जनवरी 2026 तक वाराणसी में आयोजित होने वाली 72वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप और 12वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष एवं महिला टीमों का अंतिम चयन कर लिया गया है।

चयन प्रक्रिया गुरुवार, 2 जनवरी 2026 को डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, नारावासी (वाराणसी) में संपन्न हुई, जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।

पीएम मोदी और सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि महापौर अशोक तिवारी आयोजन की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष वॉलीबॉल टीम (अंतिम चयन)

पुरुष टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलित संयोजन देखने को मिला है। चयनित खिलाड़ियों में—
सूर्यांश तोमर, पुनीत, कुश सिंह, आदित्य, रुपेश, अभिषेक मिश्रा, मोहम्मद सईद, श्रेयांश सिंह, अमन हल्दर, रजनीश सिंह सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी यूनिवर्सल, एसएसपी, यूपी पुलिस, गाजीपुर, पीलीभीत और गोरखपुर जैसी विभिन्न इकाइयों और जिलों से चयनित हुए हैं।

उत्तर प्रदेश सीनियर महिला वॉलीबॉल टीम (अंतिम चयन)

महिला टीम में भी मजबूत और संतुलित चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में- अग्रिमा त्रिपाठी, आर्या दास, ज्योति, खुशबू गुप्ता, काजल देवी, प्रियंका, ईशा सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी प्रयागराज, सुल्तानपुर, यूपी पुलिस समेत अन्य जिलों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करेंगी।

घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

चयन समिति और खेल विभाग के अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि घरेलू मैदान का लाभ उठाते हुए दोनों टीमें राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेंगी। उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ और खेल विभाग की ओर से प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

ALSO READ – चंदौली SP का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अरुण कुमार सिंह बने पंडित दीनदयाल नगर के नए सीओ


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *