शीतलहर का अलर्ट: चंदौली में 12वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। जिलाधिकारी चंदौली ने छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार ICSE, CBSE, UP बोर्ड सहित सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अब सभी विद्यालय 6 जनवरी से पुनः संचालित होंगे।

प्रशासन का कहना है कि लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के कारण बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया, ताकि विद्यार्थियों को ठंड में स्कूल आने के जोखिम से बचाया जा सके।

हालांकि, अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू होगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर जारी निर्देशों का पालन करते रहेंगे।

वहीं, बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा। उन्हें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतें और मौसम सामान्य होने तक सतर्क रहें।

ALSO READ – आप भी यह गलती न करें: चंदौली में बंद कमरे में अंगीठी जलाना बना मौत की वजह


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *