खबरों के खिलाड़ी /चंदौली । ख़बर सकलडीहा तहसील क्षेत्र के ग्राम महगांव ,पपौरा की है जहां एक 9वीं का छात्र स्कूल के लिए निकला और लापता हो गया । परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का पता नहीं लग सका । जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने बलुआ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई ।

आपको बात दे कि पपौरा के महगांव निवासी आनंद यादव का पुत्र लालू यादव 21 तारीख़ को सुबह 8 बजे स्कूल के लिए निकला और शाम को घर नहीं पहुंचा । काफी देर तक घर न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की ।
बता दे कि छात्र बाल्मिकी इंटर कॉलेज, बलुआ में 9 वीं में का छात्र है । स्कूल के अध्यापक से बात चित करने के बाद पता चला कि छात्र स्कूल नहीं आया था ।