खबरों के खिलाड़ी /वाराणसी। खबर वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की है जहा एक लान में शादी समारोह के दौरान युवती से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना 22 नवम्बर रात को एक लॉन में हुई, जब डीजे के शोर का फायदा उठाकर तीन युवकों ने युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी लज्जा भंग करने और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के मामा की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।