खबरों के खिलाड़ी /मीरजापुर । वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार को कौड़िया ग्राम के पास कार के टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत हो गई तथा पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सक ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया । आपको बात दे कि चन्दौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के हिनौली ग्राम निवासी छोटे लाल पुत्र स्व० सोमारू बीएलब्ल्यू से सेवानिवृत्त जेई है। वे अपने पुत्र रमेश के साथ बाइक से कौड़िया ग्राम मे जा रहे थे ।
बात दे कि वहा जाने के बाद घर में किसी के न होने पर वहां से पुनः वापस घर के लिए लौट रहे थे। जैसे ही वे मुख्यमार्ग पर मुड़ रहे थे, इसी दौरान सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दिया।जिससे छोटे लाल की घटनास्थल पर मौत हो गई ।
गंभीर रुप से घायल रमेश को एम्बुलेन्स से स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले गये,जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन रोने बिलखने लगे। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु चुनार भेज दिया।