खबरों के खिलाड़ी । झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने रविवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। वह 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बात दे कि झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो को 34 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस 16 सीटें जीतने में सफल रही है। आरजेडी के खाते में 4 सीटें गई, तो वहीं सीपीआईएमएल को भी 2 सीटों मिली है। शपथ समारोह मे
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, दीपांकर भट्टाचार्य, पप्पू यादव समेत I.N.D.I.A गठबंधन के कई नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है।
उधर, महाराष्ट्र में महायुति की तरफ से मुख्यमंत्री पद और सरकार गठन को लेकर मंथन का दौर जारी है। बात दे की महाराष्ट्र में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता फडणवीस से मिलने पहुंचे थे । अब देखना यह है कि फड़नवीस मुख्यमंत्री बनते है या सिंदहे ही पद पर बने रहते है ।